कोरबा

जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने जनपद पंचायत सीईओ गोपाल मिश्रा और संबंधित बाबू सुरेश पाण्डेय पर जांच कर कानूनी कार्यवाही को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा गया ज्ञापन,

 

कोरबा, 31 जनवरी ट्रैक सिटी न्यूज़ – कोरबा जनपद में हो रहे शासकीय राशि के बंदरबांट को लेकर जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, आपको बता दें कि कोरबा जनपद सीईओ जेके मिश्र और संबंधित बाबू सुरेश पाण्डेय द्वारा आरटीजीएस करवा कर अपने निजी खातों में लाखों रुपए जमा करने का मामला आने के बाद अब कई सारे सवाल उठने चालू हो चुके हैं, उससे पहले भी कोरबा जनपद सीईओ जेके मिश्रा ऐसे ही विवादों के चर्चा में रहते हैं, लेकिन जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी उन्हें श्रेय देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा आखिरकार भ्रष्टाचार तो भ्रष्टाचार ही होता है जो भ्रष्टाचार का खेल जनपद में देखने को मिल रहा कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को शक्ति से कार्यवाही करने की जरूरत है,संदीप कंवर ने कहां की सीईओ जी. के. मिश्रा और सुरेश पाण्डेय द्वारा शासकीय राशि का गलत उपयोग कर अपने निजी खाते में जमा करने पर गंभीरतापूर्वक जांच कर तत्काल सीईओ मिश्रा एवं पाण्डेय बाबू के खाता को जब्त की जावे। एवं कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि किसी भी शासकीय विभाग में इस तरह की कृत्य ना कर सके, आज दिनांक से एक सप्ताह के भीतर जांच कर उचित कार्यवाही कर दोषियों पर एफआईआर की जाए, अन्यथा एक सप्ताह बाद जांच नही होने पर हड़ताल करने हेतु बाध्य होगें। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं शासन की होगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!