विद्युत गृह हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन, प्रतिभागी दल आयोजन स्थल में ही करा सकेंगे पंजीयन
कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 1 एवं 2 दिसंबर को किया जाएगा। युवा महोत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 ,कोरबा(पूर्व) में किया जाएगा। जिसमें जिले के पांचों विकासखण्ड से युवाएं लोकनृत्य लोकगीत,बांसुरी वादन (शाष्त्रीय वादन) हारमोनियम वादन (सुगम वादन) वक्तृत्व कला(तात्कालिक भाषण) एकांकी नाटक (हिन्दी भाषा में) शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली)भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य) कत्थक (शास्त्रीय नृत्य) तबला वादन (शास्त्रीय वादन) गिटार वादन, वीणा वादन, सितार वादन, मृदंगम वादन, (शास्त्रीय वादन) कुचीपुड़ी, मणिपुरी, ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य) कुल 18 विधाओ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणानुसार सुआ, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरिहा,राउत नाचा,फुगड़ी,भौंरा,गेंड़ी दौड़,चित्रकला,वाद-विवाद,क्विज, निबंध,कबडडी,खो-खो,कुश्ती,पारम्परिक वेशभूषा,फूड फेस्टिवल, गोंड़ी,हल्बी,कुड़ुक, पेंटिंग, हैण्डीक्राफ्ट आदि का भी आयोजन किया जा सकेगा। इसके अलावा रॉक बैण्ड सीधे राज्य स्तर पर शामिल किया जायेगा,किन्तु प्रतिभागी दल का अपना पंजीयन जिला स्तर पर कराना होगा। कलाकारों को अपने साथ स्वयं का वाद्य यंत्र,परिधान श्रृंगार आदि सामग्री लाना होगा। नृत्य,गायन एवं वादन विधा में इलेक्ट्रिानिक वाद्य यंत्र मान्य नहीं होंगें। प्रतिभागी दल मंच व्यवस्था के अपने उपकरणों एवं साजो सामान के प्रति स्वयं उत्तरदायी रहेंगें,नृत्य,गायन एवं वादन विधा में इलेक्ट्रानिक वाद्य यंत्र जैसे सिंथेसाइजन आदि मान्य नहीं किये जायेंगें। कलाकार को विभाग द्वारा केवल मंच एवं सामान्य विद्युत व्यवस्था प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रविष्ट दी जायेगी।
जिला खेल अधिकारी ने बताया की प्रत्येक विधा दो वर्गों में आयोजित होगी, जिसमें 15 से 40 आयुवर्ग के कलाकार 1 दिसंबर को तथा 40 वर्ष से अधिक के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन 2 दिसंबर 2022 को कर सकेंगें। उपरोक्त प्रत्येक विधा में विजेता प्रथम को संभाग स्तरीय युवा उत्सव में शामिल किया जायेगा। प्रतिभागी दल अपना पंजीयन कराने हेतु संबंधित विद्यालय में अथवा निर्धारित समय के 1 घण्टे पूर्व तक अपना पंजीयन आयोजन स्थल पर करा सकेंगें। निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा,किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी। सभी विधाओं के कलाकार को समय का विशेष ध्यान रखना होगा, विलम्ब से आने वाले दल को प्रतियोगिता से वंचित भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु प्रतिभागी मो.नं.-9074668699 पर संपर्क कर सकते हैं।