गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया। जिला पंचायत (डीआरडीए) कर्यालय परिसर में बने इस गढ़ कलेवा का संचालन एकता महिला स्व सहायता समूह सेेमरा विकासखंड गौरेला द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने पूजा अर्चना के साथ गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया। उन्होने समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनके द्वारा निर्मित स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी लिया। गढ़ कलेवा में मूंगबड़ा, उड़दबड़ा, अनरसा, चीला, फरा, चौसेला, गुजिया, बरा आदि व्यंजनो के साथ ही डोसा, चाय, कॉफी, दही, छांछ आदि उचित दाम पर लोगों को मिलेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आजीविका के लिए एस.एच.जी. शेड (गढ़ कलेवा) का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ढाई लाख रूपए की लागत से किया गया है। इस अवसर पर विधायक डॉ के. के. ध्रुव, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, एकता महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री कुशवाहा एवं सचिव श्रीमती रेशमा पुरी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।