टोकन दुहर द्वार एप से भी प्राप्त कर सकते है टोकन
इलेक्ट्राॅनिक तराजू के माध्यम से भी धान की होगी तौल
रायपुर । राज्य शासन के निर्देश पर रायपुर जिले के 139 केंद्रों में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू होगी। धान उपार्जन केंद्रों में इस बार कांटा बांट के अलावा इलेक्ट्राॅनिक तराजू से भी धान की तौल किए जाएंगे। साथ ही किसान ऐप से या समितियों से टोकन कटवा सकते है। किसानों के लिए आॅनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन दुहर द्वार एप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकते है। उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी उपार्जन केंद्रों मेडिकल किट की भी व्यवस्था की गई है। सभी उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था की गई है, किसी भी प्रकार से बारदाने की कमी नहीं होगी।