कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं होंगे संचालित
कोरबा/ जिले में कक्षा पहलीं से कक्षा सातवी तक की सभी शासकीय-निजी स्कूलों, छात्रावास- आश्रमों, आवासीय परिसरों के साथ- साथ आंगनबाड़ी केन्द्र कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुनः संचालित होंगे। कलेक्टर रानू साहू ने जिले में कोविड -19 संक्रमण में कमी को देखते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित आश्रम-छात्रावासों के संचालन की अनुमति प्रदान की हैं। जारी आदेशानुसार पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित समस्त आवासीय संस्थाओं के भी संचालन की अनुमति दी गई है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के कक्षाओं का संचालन प्रधानपाठक द्वारा स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी समिति, शाला विकास समिति की सहमति के आधार पर किया जा सकेगा। यदि जनभागीदारी समिति में कक्षाओं के संचालन हेतु सहमति नहीं बन पाती है, तो ऐसी स्थिति में ऑनलाईन कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी।
जारी आदेशानुसार केवल प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के आश्रमों के संचालन स्थानीय स्तर पर अधीक्षकों द्वारा निगरानी समिति, ग्राम पंचायत एवं पालकों की सहमति के आधार पर किया जा सकेगा। यदि निगरानी समिति, ग्राम सभा की बैठक में छात्रावास-आश्रमों के संचालन की सहमति नहीं बनती है तो ऐसी स्थिति में संस्था का संचालन नहीं किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्र तथा पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित समस्त आवासीय संस्थाओं का संचालन स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत की बैठक, शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद एवं पालकों की सहमति के आधार पर किया जा सकेगा।