जांजगीर चांपा / नेहरु युवा केंद्र संगठन चांपा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वधान में एवं जिला युवा अधिकारी शुभजित डे के मार्गदर्शन से विकासखंड डभरा में युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न । कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी और महात्मा गांधी जी की पूजा एवं मालाअर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत थीम पर 3 घंटे का सेशन चला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव भोई (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार पटेल(जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं भाजपा नेता), अनिल कुमार चंद्रा (संचालक एस डी ट्यूटोरियल डभरा एवं शिक्षक) एवं वार्ड क्रमांक 14 पार्षद श्रीमती रंजना रमेश बंजारे जी एवं कार्यक्रम संयोजक विरेंद्र कुमार खण्डेलवाल (अध्यक्ष यूथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) उपस्थित रहे। भोई जी द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए देश में चल रहे युवा उन्मुखीकरण प्रोग्राम ,योजनाओं के बारे में बताया गया साथ कौशल प्रशिक्षण एवं उनकी दक्षता व उनका उन्मुखीकरण विषय पर चर्चा किया गया । साथ ही विशिष्ट अतिथि द्वारा उनके दैनिक दिनचर्या में होने वाली विभिन्न परेशानियों एवं उन समस्याओं से लड़ कर उनको आगे आने देश के नवनिर्माण में अपना अहम भूमिका निभाने एवं आत्मनिर्भर होने व उनको अपने अहम भूमिका साबित करने के कड़ियों के बारे में बताया गया।कार्यक्रम संयोजक खंडेलवाल जी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहां की युवा ही वह शक्ति है जो देश के नवनिर्माण की एक विशेष पहल करता है जिस प्रकार स्वामी विवेकानन्द जिन युवाओं कहां है उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो यह कथन सत्य है क्योंकि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए और युवा ही वहां है जो कभी हारता नहीं यह कह कर उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया और कार्यक्रम समापन का घोषणा किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देव कुमारी उपाध्याय (अध्यक्ष सीता स्व सहायता समूह) , निशा खंडेलवाल, दीपक सिदार (राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक),प्रेम चंद्रा, झनेश चंद्रा,मयंक सिंह मरकाम,पुष्पेंद्र,विवेक दीवान ,आदित्य सिंह मरकाम,नितेश एवं समस्त युवा शामिल रहें।
