कोरबा

डिजिटल सदस्यता अभियान

कोरबा:- कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा (ग्रामीण) के विभिन्न ग्रामों में डिजिटल सदस्यता अभियान एवं छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दी गई। ग्राम धुरीखुर्द में महात्मागांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से संबंधित किताबों का वितरण कर महात्मा गांधी जी द्वारा देश की आजादी एवं देशवासियों के बीच आपसी भाईचारा तथा सामाजिक सद्भावना  एवं एकता के लिए किये गये विशेष योगदान की जानकारी दी गई।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले सभी 10 ब्लॉकों में 25.03.2022 से 31.03.2022 तक विशेष डिजिटल सदस्यता अभियान एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों को निर्देशित किया गया है तथा उन्हे अब तक बनाए गये डिजिटल सदस्यों की सूची प्रेषित किया गया तथा ऐसे मतदान केन्द्र जहॉ 100 डिजिटल सदस्य नही बने है वहां पर विशेष सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए जोन हेतू आग्रह किया गया है। सदस्यता अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जहॉ भी कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्य बनाने जा रहे हैं वहॉ नवयुवकों तथा किसानों में सदस्य बनने के लिए विशेष उत्साह है। जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्षों से आग्रह किया है कि सप्ताह भर चलने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान में क्षेत्रीय सांसद महोदया, मान. विधायकगणों, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारी, ब्लॉक प्रभारी को ससम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित करें तथा ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ता जिन्होने लम्बे समय से पार्टी की सेवा की है, उम्रदराज होने या अस्वस्थतावश सक्रिय नही है उनके घर जाकर उन्हे डिजिटल सदस्य बनाएं तथा उनकी सेवाओं के लिए शाल व श्रीफलसे सम्मान करें। 23.03.2022 को कटघोरा विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव के साथ ग्राम अरदा में राकेश देवांगन, रामगोपाल यादव, दिनदयाल गंर्धव, भुनेश्वर प्रजापति, शत्रुघन पटेल, गजपाल अघरिया, धिरपाल सिंह कंवर (तेरलसरा), अमरदास महंत अरदा, ग्राम ढपढप में रामगोपाल कंवर ढेलवाडीह, जगदीष यादव कसरेंगा, तुलशीराम यादव कसरेंगा, योगेष कुमार यादव, शिवनारायण बिंझवार, सरपंच दिनेश कुमार यादव, बजरंग यादव, ग्राम पंचायत सलोरा बिसनपुर में योगेश कुमार तंवर, सरपंच श्रीमती महेश्वरी तंवर, वरूण कुमार, राजकुमार केंवट, अमरनाथ केंवट, नंदकुमार केंवट, ग्राम पंचायत घूरीखुर्द में परदेशी राम हंस, रघुवीर प्रसाद हंस, श्रीमती आरती चौहान, संतराम हंस, लक्ष्मण लाल, ग्राम पंचायत नवांगांव कला एवं लोनलोना मड़वा में जीवन यादव, भुवन पाल सिंह कंवर, गंगा सिंह कंवर, अजय रजक, भीम कुमार, रमेश सिंह कंवर, राकेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, नोहर सिंह, भानुप्रताप सिंह, गजेन्द्र पाल सिंह, होरीलाल रजक सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!