कटघोरा- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा आर एस मिर्झा के कुशल मार्गदर्शन में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सभी 53 ग्राम पंचायतों का ढेलवाडीह व भिलाई बाजार क्लस्टर में किया गया। ढेलवाडीह के राजीव गांधी सेवा केंद्र में कटघोरा विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल यादव व भिलाई बाजार के पंचायत भवन में आयोजित प्रशिक्षण में कटघोरा विधायक प्रतिनिधि श्रवण कश्यप मुख्य रूप से शामिल थे। प्रशिक्षक के रूप के वरिष्ठ करारोपण अधिकारी मधुर सिंह कंवर, करारोपण अधिकारी द्वय संतोष पांडे, संतोष उईके, परदेसी राम यादव तथा भिलाई बाजार क्लस्टर में प्रशिक्षक के रूप में करारोपण अधिकारी द्वय दउवा राम कंवर, रामलाल मार्तण्ड उपस्थित थे। दोनों ही क्लस्टरों में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्षो को प्रशिक्षकों ने सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन करने संबंधी व बैंकों में संचालित खाता का जल्द ही समय पर बैंकों में के वाय सी जमा करने को कहा गया। जिससे कि ग्रामों में राजीव युवा मितान क्लब के नाम से संचालित खातों में प्रत्येक तीन माह में राशि पच्चीस हजार रुपये आसानी से मिल सके। क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा प्रत्येक तीन माह के भीतर किये गए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वर्ष राजीव युवा मितान क्लब द्वारा खर्च किये गए राशि का ऑडिट भी होना है। जिसके पश्चात पुनः आगामी तीन माह के लिए सामूहिक खाता में क्लब को राशि प्राप्त हो सके। राजीव युवा मितान क्लब द्वारा गांव में ग्राम सभा को सशक्त बनाने, खेलकूद की गतिविधियों को संचालित करने, गांव की साफ-सफाई, पौधा रोपड़ कार्यक्रम में सहभागिता, वैक्सीनेशन, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सामूहिक रूप से आयोजन कराया जायेगा।