राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की सकारात्मक पहल व उपस्थिति में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे की अध्यक्षता में प्रान्त कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें तहसीलदारों की मांग सहित विभिन्न कठिनाईयों से अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने जून के अंतिम सप्ताह में तहसीलदार नायब तहसीलदारों के महाधिवेशन में शामिल होने सहमति दी। विदित हो कि विगत दिवस राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण में आने वाले दिक्कतों सहित पुराने लंबित मांगों से अवगत कराने हेतु प्रदेश के सभी जिलों से तहसीलदारों ने 10 सूत्रीय मांग माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए निराकरण हेतु संघ के सदस्यों को आश्वाशन दिया है। संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे सहित संध्या नामदेव , प्रकाश चंद्र साहू , लखेश्वर किरण , सोनू अग्रवाल , रविशंकर राठौर , पंचराम सलामे एवं अन्य उपस्थित रहे।