कोरबा

तिलकेजा में गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ किया गणेश विसर्जन

 

शुक्रवार को गणपति विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। जाला मोहल्ला के युवा भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर जाला तालाब पर पहुंचे, जहां गणपति बप्पा के जयकारों के साथ भक्तों ने श्रद्धा भाव से मूर्ति विसर्जन किया।

शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे। गणेश चतुर्थी पर युवाओं द्वारा चौक में गणपति बप्पा की स्थापना विशेष मंत्रों के साथ की गई थी। शुक्रवार को शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ तिलकेजा मेन बस्ती स्थित जाला तालाब पर ले जाया गया। जहां श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन कराया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!