कोरबा

थाना दर्री क्षेत्र में जगराता में भी छाया रहा निजात अभियान

कोरबा पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है निजात अभियान

 

जगराता में आए लोगों से पुलिस ने निजात अभियान में सहयोगी बनने किया अपील

नशे से दूर रहने हेतु दिलाया गया शपथ

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जिले में निजात  अभियान चलाया जा रहा है , निजात अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है , निजात अभियान को आम जनता , स्वयंसेवी संगठन के साथ–साथ लोक कलाकारों का भी समर्थन मिल रहा है । थाना दर्री क्षेत्र में जगराता कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रोग्राम दे रहे लोक कलाकारों ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में दर्शकों को अवगत कराकर अवैध नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया , जगराता समिति के द्वारा भी कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के प्रति अपना समर्थन जताते हुए इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया है कार्यक्रम में आए दर्शकों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलाया गया ।
कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!