कोरबा

थ्रीडी पेंटिंग से बढ़ी शहर की सुंदरता, प्रेस क्लब की दीवारों में भी बनी आकर्षक पेंटिंग

महापौर व आयुक्त का जताया आभार

 

कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर में सड़क किनारे की दीवारों पर आकर्षक थ्रीडी पेंटिंग कराई जा रही है। इसमें ग्रामीण संस्कृति के साथ ही कई स्थानों पर वनों पर आधारित चित्रकारी कराई गई है। इससे शहर की सुंदरता बढ़ गई है।विवेकानंद उद्यान,बुधवारी बाजार,वीआईपी रोड, कोसाबाड़ी से वन मंडल कार्यालय तक थ्रीडी पेंटिंग बनाई गई है।


कोरबा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए खाली पड़ी दीवारों पर आकर्षक 2डी-3डी पेंटिंग के साथ ही दीवारों के व्हाईट वाश पेंटिंग कराने शहर के 17 स्थानों को 2डी और 3डी पेटिंग के लिए चयनित किया गया है ।

इसी कड़ी में रिकांडो बाई पास रॉड कोरबा स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन की बाहरी दीवारों पर भी नगर निगम द्वारा आकर्षक पेंटिंग कराई गई है। कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इसके लिए नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति, व आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित नगर निगम का आभार जताया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!