कोरबा

देबाशीष आचार्या एसईसीएल के नए निदेशक कार्मिक नियुक्त

कोरबा, 15 जनवरी,(ट्रैक सिटी न्यूज़) इसके पूर्व आचार्या कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) बतौर एसईसीएल मुख्यालय सेन्टोरिया में कार्य कर रहे थे। देवाशीष आचार्या ने अपने कैरियर की शुरूआत ईस्टर्न कोलफील्ड के केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर माईन्स से की। उन्हें ईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का दीर्घ अनुभव है तथा वे औद्योगिक संबंध में पारंगत माने जाते हैं।
आचार्या ने वर्ष 1986 में बीएससी की उपाधि अर्जित की तथा उन्होंने सीएडब्ल्यू, डीएसडब्ल्यू (आईआरपीएम), एमए (पर्यावरण) की शैक्षणिक योग्यता भी हासिल की है। ईसीएल में एनसीडब्ल्यूए के प्रावधानों व सुविधाओं से जुड़े दृष्टि पोर्टल के संचालन में उनकी विशेष भूमिका है। आचार्या के एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के पद पर पदभार ग्रहण से अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष है।

15 जनवरी / मित्त(कोरबा) देबाशीष आचार्या एसईसीएल के नए निदेशक कार्मिक नियुक्त
कोरबा (ईएमएस) इसके पूर्व आचार्या कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) बतौर एसईसीएल मुख्यालय सेन्टोरिया में कार्य कर रहे थे। देवाशीष आचार्या ने अपने कैरियर की शुरूआत ईस्टर्न कोलफील्ड के केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर माईन्स से की। उन्हें ईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का दीर्घ अनुभव है तथा वे औद्योगिक संबंध में पारंगत माने जाते हैं।
आचार्या ने वर्ष 1986 में बीएससी की उपाधि अर्जित की तथा उन्होंने सीएडब्ल्यू, डीएसडब्ल्यू (आईआरपीएम), एमए (पर्यावरण) की शैक्षणिक योग्यता भी हासिल की है। ईसीएल में एनसीडब्ल्यूए के प्रावधानों व सुविधाओं से जुड़े दृष्टि पोर्टल के संचालन में उनकी विशेष भूमिका है। आचार्या के एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के पद पर पदभार ग्रहण से अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!