कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। नारी जगत में साहस की आश्चर्यजनक मिसाल देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती अवसर पर दिनांक 19 नवम्बर 2022 को प्रातः 10ः30 बजे प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में स्थित शक्ति स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में डॉ. चरणदास महंत-अध्यक्ष विधानसभा छ.ग. शासन एवं कोरबा सांसद-श्रीमती ज्योत्सना महंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
अध्यक्ष द्वय ने जिले के जनप्रतिनिधियों को एवं जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, पार्षद प्रत्याशियों सहित कांग्रेस संगठन के सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।