रायपुर

धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने दी क्षेत्रवासियों को लाखों के विकास कार्यों की सौगात

 

रायपुर / धरसींवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत हाई स्कूल के लिए सी. सी रोड 19लाख शिक्षा विभाग से प्रा. शाला मढ़ी में 73 हजार, समग्र एवं गौणखनिज से बाजार चौक कांक्रीटीकरण के लिए 7.60 लाख व 15 वे वित्त से ग्राम पंचायत के नाली निर्माण हेतु 6 लाख रुपए का विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के हाथों से भूमिपूजन किया गया । जिसके लिए ग्राम वासियों के द्वारा विधायक शर्मा का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया विधायक शर्मा ने सरकार की योजना से अवगत कराया और अभी अगले माह में आने वाली भूमिहीन किसानो के लिए आने वाली राशि के बारे में भी समझाया वही उपस्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण की जिसमे स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी टोप्पो के द्वारा बताया गया कि डिलवरी कक्ष छोटा हो रहा है जिसके लिए विधायक के द्वारा जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, मुक्तानंद शर्मा सरपंच प्रतिनिधि, देव प्रकाश पैकरा, साहू प्राचार्य, जगरनाथ, चोवाराम, बुधराम धीवर, अवधेश पांडे, सन्नी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से ममता सुनानी शिक्षा विभाग से बी ई ओ बी.एल. देवांगन एवं कार्यकर्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस विकास कार्य को देखकर ग्रामवासी अति हर्षित हुए । विधायक महोदय जी का आभार व्यक्त किए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!