कोरबा / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को कृष्ण कुंज में आंवला, बरगद, पीपल, नीम, आम, गुलर, बेल, आवंला, सीताफल, इमली, गंगा इमली, जामुन और कदंब जैसे धार्मिक – सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
कोरबा जिले में पांच स्थानों पर कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है। कोरबा नगर निगम अंतर्गत रिसदी, नगर पंचायत पाली अंतर्गत केराझरिया, नगर पालिका कटघोरा, नगर पालिका दीपका अंतर्गत नागिन झोरकी और नगर पंचायत छुरीकला में कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है।
इनका लोकार्पण कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किया जाएगा। ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा। वन विभाग के माध्यम से कृष्ण कुंज में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधे रोपे जाएंगे।