गरियाबंद, ट्रैक सिटी। छत्तीसगढ़ शासन गृह (सी अनुभाग) विभाग, महानदी भवन, मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर की अधिसूचना 06 अप्रैल 2023 के अनुसार नक्सल पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुर्नवास एवं अन्य व्यवस्था के परिपालन में गरियाबंद जिले में कलेक्टर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में नक्सल पीडित पुर्नवास योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक दिनांक 08 अगस्त 2023 को लिये गये निर्णय अनुसार 3 प्रकरण के लिए कुल 11 लाख 71 हजार 179 रूपये सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।