मुख्यमंत्री बघेल आज आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान दूसरी कक्षा की बच्ची स्मृति ने सीएम से पूछ लिया, सीएम साहब मुझे हेलीकॉप्टर में कब बिठाएंगे। मुख्यमंत्री जी ने बच्ची के सवाल पर हँसते हुए कहा, 12वीं में टॉप कर जाओ, फिर बिठाएंगे। इस पर स्मृति जिद कर मनुहार करने लगी…नहीं आज ही। बच्ची के इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। स्मृति के जिद पर मुख्यमंत्री भूपेश ने स्मृति को भरोसा दिलाते हुये कहा, आज ही तुमको हेलीकॉप्टर पर बिठाएंगे.. नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई।