कोरबा

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में नौ हजार 316 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को

कोरबा/ट्रैक सिटी- जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। चयन परीक्षा के लिए जिले में 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा कंेद्रों पर नौ हजार 316 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष लगभग 33 प्रतिशत पंजीकरण में वृद्धि हुई है।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा ने बताया कि चयन परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षार्थी शामिल होंगे। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रति कमरे में 12 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकासखंड कटघोरा में एक हजार 932 विद्यार्थी 10 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। इसी प्रकार करतला में एक हजार 384 विद्यार्थी 06 परीक्षा केंद्रों, कोरबा में दो हजार 104 विद्यार्थी सात परीक्षा केंद्रों, पाली में एक हजार 880 विद्यार्थी 10 परीक्षा केंद्रों एवं पोंड़ीउपरोड़ा में दो हजार 016 विद्यार्थी 11 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!