कोरबा

निगम क्षेत्र में निर्मित कला एवं सांस्कृतिक भवन के संचालन के लिए सांस्कृतिक समितियों से निविदा आमंत्रित

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंगाये गये निविदा

कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत निर्मित कला एवं सांस्कृतिक भवन में मौजूद अलग-अलग हॉल को सांस्कृतिक क्षेत्र में रूचि रखने वाली समितियों को किराये पर दिए जायेंगे। इसके लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा 27 अप्रेल 2022 को दोपहर तीन बजे तक बंद लिफाफे में निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित की गई है। निविदा को 27 अप्रेल को ही शाम चार बजे खोली जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक भवन में छह हॉल स्थित है। उक्त हॉलों को अलग-अलग कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में रूचि रखने वाले पंजीकृत समितियों को निर्धारित शर्तों पर किराये पर देने के लिए निविदा मंगाई गई है। प्रत्येक हॉल का न्यूनतम मासिक किराया दस हजार रूपये निर्धारित की गई है। निर्धारित निविदा प्रपत्र एक हजार रूपये नगद जमा कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा से ऑफर दिनांक के एक दिन पहले 26 अप्रेल तक प्राप्त किया जा सकता है। भवन किराये पर लेने के इच्छुक पंजीकृत समितियों को निर्धारित अमानत राशि बीस हजार रूपये नगर अथवा डिमांड ड्राफट के माध्यम से निविदा दिवस के एक दिन पहले तक जमा कर रसीद की पावती की प्रतिलिपि निविदा प्रपत्र के साथ जमा करना अनिवार्य होगा। निविदा ऑफर की विस्तृत शर्तें एवं जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा से प्राप्त की जा सकती है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!