रायपुर। राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से राज्य के 3 नगर निरीक्षकों के अलग-अलग जिलों में तबादले किये गए हैं। इससे संबंधित आदेश में प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादले का उल्लेख करते हुए इन अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है। इनमें कोरबा में पदस्थ रहे सनत सोनवानी की राजनांदगांव से फिर कोरबा वापसी हुई है। इनके अलावा राजकुमार लहरे कोरिया से दुर्ग,शिवानंद तिवारी दुर्ग से महासमुंद जिला भेजे गए हैं।