हावड़ा में आयोजित 22 मई से 27 मई तक नेशनल पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 57 खिलाफ़ियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ को बेस्ट टीम के ताज से नवाज़ा गया ।
नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सब जूनियर ,जूनियर ,सीनियर एवं मास्टर 1-2 ( महिला एवं पुरुष ) में आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में अलग अलग वजन वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर के अपने-अपने राज्यों का मान सम्मान बढ़ाया..
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव उदल कुमार वाल्मीकि जी कोरबा जिम एसोसिएशन एवं पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव मधुर साहू, कोरबा संयुक्तसचिव दीपक सिदार, कोसाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम आयोजन का सराहना किया ।
कोरबा पावर लिफ़्टिंग सचिव मधुर साहू का कहना है निर्णायकगण द्वारा सबजूनीयर में 53 कि.ग्रा. में विकास महांता 1 ब्रोंज , 1 सिल्वर,रमेश साहू 105कि.ग्रा. में सिल्वर , धरमजीत 53कि.ग्रा.1 गोल्ड, जूनीयर कैटिगिरी में अश्वनी कंवर 66 कि.ग्रा. ब्रोंज ,सिनीयर में अमित गुप्ता 53 वेट कैटेगिरी 1 गोल्ड 1 ब्रोंज,संजय कंवर सिल्वर मेडल ,कमलेश गोल्ड मेडल जतिन खूँटें गोल्ड एवं सिल्वर
सुरेश कुमार अनंत 2 गोल्ड , रामबहादुर सोनी 1 सिल्वर ,दीपक पटेल 1 सिल्वर,1 गोल्ड ,कीर्ति बंजरे 1 गोल्ड हासिल करके कोरबा ज़िला का नाम रोशन किया
सचिव मधुर साहू कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उप सचिव दीपक सिदार ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।