कोरबा/एसईसीएल की मानिकपुर खदान में नियोजित ठेका कंपनियों में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए की ठगी करने वाले आरोपी युवक को रामपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी सीताराम विश्वकर्मा ने रामपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखाई कि 31 साल के किशन दास उर्फ कृष्णा दास पिता कलेश्वर दास महंत निवासी बेंदरकोना ने एसईसीएल मानिकपुर की खदान में नियोजित ठेका कंपनी में नौकरी लगाने 30 हजार रुपए और ग्राम कोरकोमा के 5 लोगों से 5-5 हजार रुपए लिया। इसके बाद नौकरी नहीं लगाकर बहाने बनाता रहा। मामले की जांच के बाद पुलिस ने किशन दास के विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर लेने कोर्ट में पेश किया।