कोरबा। एनटीपीसी कोरबा निवासी शुभम देवांगन न्यायालयीन काम से जिला न्यायालय कोरबा आया हुआ था। जहां उसने अपनी बाइक क्रमांक CG 12 एन 5062 न्यायालय परिसर में खडा कर अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आने पर उसे बाईक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद अधिवक्ता भवन में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में जांच करने पर पता चला कि दोपहर लगभग 4:00 बजे कोई चोर आराम से गाड़ी चोरी कर ले गया।
यह दूसरी बार है जब दिन दहाड़े न्यायालय परिसर से बाईक चोरी किया गया है। इससे पहले एक अधिवक्ता की बाईक चोरी किया गया था जिसका आज तक पता नहीं चला। अधिवक्ता भवन के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा कि चोर बिना किसी डर के आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।