कोरबा। कोरबा जिले से आए दिन अजीबो गरीब सांपो से जुड़ी विडियो आते रहते हैं, बारिश के रूकते ही सांपो का निकलना थोड़ा कम हुआ हैं पर बंद नहीं हुआ, कोरबा जिले के निहारिका सुभाष चौक के समीप गार्डन के पास एक 5 फीट धमना साप को पाइप में फसे देखा तो कुछ बच्चों ने उसको बचाने का प्रयास किया पर साप को क्या पता था उसको की बचाने का प्रयास किया जा रहा और गुस्से से काटने की कोशिश करने लगा डरे सहमे बच्चों ने फिर इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने साप के हरकत को समझते हुए सर को पकड़ा और धीरे धीरे उसको पाइप से बाहर निकाला तब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आया और बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया आए दिन अलग अलग क्षेत्रों से सांपो की जानकारी मिलते रहती हैं जिसमे कुछ ऐसे रेस्क्यू काल आते हैं जहा साप किसी न किसी चीज में फस गया होता हैं।