कोरबा

पाली पुलिस ने नेक्शान कार में पकड़ा अवैध तांब एवं पीतल

 

 

कोरबा – जिला कोरबा में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों के संपत्ति बरामदगी निराकरण अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्ग निर्देशन पर थाना पाली प्रभारी के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए दिए गए अपराध पर अंकुश लगाने अपराधिक गतिविधियों गुंडा, बदमाश,
उपद्रवीयों, लूट, डकैती, चोरी पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 19. 10. 2022 को मुखबिर की सूचना मिला कि कटघोरा तरफ से एक वाहन कार क्रमांक सीजी 12 बीबी 1216 में तांबा तार लेकर बिलासपुर की तरफ जा रहा हैं। कि तत्काल थाना पाली पुलिस द्वारा मुनगाडीह पुल के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया गया । चेक करने पर कार के अंदर डिक्की में 5 प्लास्टिक के सीमेंट के बोरी में तांबे का तार लगभग 129.7 किलो कीमती 97275 रुपए एवं 3 सीमेंट के प्लास्टिक बोरी में पीतल का प्लेट लगभग 72.5 किलो कीमती 23925 रुपए कुल कीमती 121200 परिवहन करते पाया गया ।आरोपी पुष्पेंद्र साहू पिता विजय साहू उम्र 27 वर्ष साकिन रावणभाठा छुर्री थाना कटघोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामू कुर्मी आरक्षक शैलेंद्र तंवर आरक्षक चंद्रा प्रकाश रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

(1)तांबे का तार लगभग 129.7 किलो कीमती 97275 रूपये

(2) पीतल का पेट प्लेट लगभग 72.5 किलो कीमती 23925 रूपये

( 3) वाहन नेक्शान कार क्रमांक 12 BB 1216 कीमती 3,00,000
जुमला कीमती 4,21,200 रूपये

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button