कोरबा। सावन के पवित्र माह के द्वितीय शनिवार को पावर इंपीरिया के महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सर्वप्रथम सावन झूले का आनंद लिया, उसके पश्चात महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत डांस प्रतियोगिता एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं कार्यक्रम के अंत मे सावन क्वीन चुने जाने के लिए रोचक मुकाबले मे सभी को पछाड़ते हुए श्रीमती अनु सावन क्वीन बनी और दुसरे नंबर पर श्रीमती कल्पना मिश्रा ने बाजी मारी वहीं तीसरे नंबर पर प्रतिमा पारेख रही।आज के कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना मिश्रा,तारा सोनी, रेनू यादव, विनिता सोनी, रेखा श्रीवास्तव, दिव्या भल्ला, इंडा,रिंकी, स्वाति, सुमन, आरती, राज कौर, रूमित गुलाटी, रिंकू मीदिया, अलकनंदा दत्ता, रंजीत कर, शीला साहू, नीता डोडेजा, रश्मि डोडेजा, अलका फिलिप, प्रीति चौरसिया, लक्ष्मी अग्रवाल, बबली भंबरा,मिकी, ज्योति दास, मीना अग्रवाल,नितू पालीवाल, शकुंतला नायक,भारती एवं अनीता इंडा एवं शोभा इंडा सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया।