कोरबा

पीएम जेना बने एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक

 पी.एम. जेना ने 01 मई 2022 से एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला है।

 

श्री जेना के पास एनटीपीसी का 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इससे पहले उन्होंने सिंगरौली, तालचेर कनिहा, ईआर-II मुख्यालय और बीआरबीसीएल जैसी अन्य एनटीपीसी इकाइयों में काम किया है।

भुवनेश्वर में अपने कार्यकाल के दौरान, श्री जेना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना और सौभाग्य योजना के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण के प्रभारी थे और उन्होंने विद्युतीकरण प्रक्रिया का सफलतापूर्वक समन्वय किया।

एनआईटी राउरकेला, उड़ीसा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्नातक, श्री जेना 1985 में एनटीपीसी में कार्यकारी इंजीनियरिंग प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुए। उन्हें ईंधन प्रबंधन, विद्युत रखरखाव, परियोजना समन्वय, परियोजना निर्माण आदि के क्षेत्रों में विविध अनुभव है

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!