Uncategorized

ग्राम सिंघाली में पटेल समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई शाकंभरी जयंती, निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

कोरबा 6 जनवरी। ग्राम सिंघाली में पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को शाकंभरी जयंती मनाई गई। जिसमें पटेल समाज द्वारा ग्राम में नशामुक्ति अभियान निकाली गई, जो ग्राम के सभी गलियों में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
जयंती समारोह में माता शाकंभरी की पूजा अर्चना के बाद ग्राम के सभी समाज के प्रमुखों ने माता शाकंभरी को स्मरण करते हुए प्रकाश डाला कि पौष पूर्णिमा के दिन ही मानव के कल्याण के लिए मां शाकंभरी ने अवतार लिया था। प्रचीन मान्यता के अनुसार एक बार पृथ्वी पर सौ वर्ष तक वर्षा नहीं होने से चारों तरफ भूख प्यास से जीव जंतु पेड़ पौधे मरने लगे तब मुनियों ने मिलकर मां भगवती का आह्वान किया, तब वे पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी के रूप में धरती पर अवतार लेकर वर्षा कर पृथ्वी पर जीवन का संचार किया। इसी कारण प्रति वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन शाकंभरी जयंती मनाई जाती है। इस अवसर राधेश्याम पटेल जिला उपाध्यक्ष कोरबा, नोहर लाल पटेल जिला सदस्य, भारत पटेल सर्किल अध्यक्ष अरदा, नवरत्न पटेल पूर्व सर्किल अरदा, प्यारे लाल पटेल, रामप्रसाद पटेल, राजकुमार पटेल, तीजराम पटेल, जनकराम, शिवप्रसाद पटेल, शत्रुहन पटेल, राहुल पटेल, परदेशी पटेल, बनवारी लाल व बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।

ईश्वर जांगडे की रिपोर्ट

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!