कोरबा

पुलिस अधीक्षक निकले साईकल से शहर भ्रमण पर

यातायात व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था का लिया जायजा

व्यवस्था दुरुस्त रखने अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर फोकस किया जा रहा है । इसके तहत उन्होंने आज शहर का हाल जानने के लिए अपनी शासकीय वाहन को छोड़कर साइकिल पर शहर का भ्रमण किया ।

 

जनता के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं लोगों से रूबरू हुए और व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने बुधवारी बाजार से घंटाघर मार्ग एवं वीआईपी रोड के यातायात व्यवस्था पर भी संज्ञान लिया और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार को मौके से ही दिए। शहर की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर नागरिकों से बातचीत किया और बुधवारी बाजार में जाकर बाजार व्यवस्था को भी देखा और चौकी प्रभारी सीएसईबी को आवश्यक निर्देश दिए ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!