कोरबा

पूर्व छात्र द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर लगाया गया ट्री गार्ड

धतुरा (कोरबा)। शसकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के पूर्व छात्र एवं सी जी एन एन 24 न्यूज़ के सिटी हेड रवि राठौर ने सीजी एन एन 24 न्यूज़ के डायरेक्टर अतुल यादव के मार्गदर्शन पर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । रवि राठौर ने बताया कि 2005 –06 में जब मैंने स्कूल में पढ़ाई प्रारंभ किया था तब हम लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ,लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदलते जा रहा है वैसे- वैसे समस्या का भी निराकरण होते जा रहा है, तब से लेकर आज 2022 तक लगभग स्कूल में सैकड़ों वृक्षारोपण हो चुका है लेकिन आज तक एक भी वृक्ष जिंदा नहीं है इसका कारण यह है कि स्कूल में बाउंड्री वाल नही है और पास में मोहल्ले के बच्चे पौधों को तोड़ देते हैं या तो गाय खा देती है ।इसको देखते हुए रवि राठौर के द्वारा पौधे के बचाव के लिए ट्री गार्ड का निर्माण भी कराया गया है।राठौर का कहना यह भी है कि जब तक पौधा बढ़ा ना हो कब तक इस पौधे का मैं ख्याल रखूंगा,और पिछले वर्ष जितने बच्चे फर्स्ट सेकंड और थर्ड आए हैं, उन बच्चों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मेडल वितरण भी रवि राठौर के द्वारा किया जाएगा।

वृक्षारोपण में ग्राम पंचायत धतूरा के सरपंच प्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रावण सिंह पोर्ते, पूर्व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कश्यप,रवि लाल जांगड़े,भुनेश्वर कश्यप, दौलत राम राठौर, स्कूल शिक्षक माध्यमिक शाला प्रधान पाठक हरिहर सिंह पैकरा , प्राथमिक शाला प्रधान पाठक तामेश्वर प्रसाद लदेर इस अवसर पर प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे एवं ग्राम पंचायत धतुरा से अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!