रायपुर

प्रदेश में पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ टी-20 कप 27 फरवरी से

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

 

रायपुर / छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ा देने, प्रदेश के कमजोर व पिछड़े क्षेत्रों के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से झीरमघाटी शहीदों की स्मृति में अविनाश छत्तीसगढ़ टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रदेश के तीन संभागों में एक साथ कराई जा रही है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता के मैच दुर्ग के भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में 27 से 13 मार्च, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 से 12 मार्च व बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 4, 6, 8 एवं 10 मार्च तक आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में लीग मुकाबले के कुल 32 मैच खेले जाएंगे, जिसका शुभारंभ 27 फरवरी को सायं 7 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों द्वारा भिलाई में किया जायेगा। प्रवीण जैन ने बतलाया कि छत्तीसगढ के इतिहास में पहली बार किसी संस्था द्वारा प्रदेश के सभी 28 जिलों में टेलेंट हंट कैम्प लगाकर 32 सौ प्रतिभागियों को जिला व संभाग स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से तराश कर 250 उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का चयन सीपीएल टी-20 की 8 टीमों सरगुजा रॉयल्स, फिल फाइटर बिलासपुर, वेलिंगटन रायपुर कैपिटल्स, सीवी रमन नवा रायपुर चैलेंजर्स, एसीसी भिलाई इंडियंस, रश्मि पावर दुर्ग, आर आर रियल्टर्स राजनांदगांव एवं अबुझमान टाइगर्स में किया गया है। 22 से 26 फरवरी तक रायपुर के रियाज एकेडमी ग्राउंड छेरीखेड़ी में खिलाड़ियों का फिटनेस कैम्प लगाया जा रहा है, जहां प्लेइंग 11 में शामिल होने खिलाड़ी जमकर पसीना बहाएंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!