कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर मंत्री और प्रशासन एक बार फिर से आमने सामने हो गए हैं। मंत्री जयसिह अग्रवाल ने चेतावनी भरे शब्दों में अधिकारियों को कहा है कि प्रस्तावित जगह पर ही ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा।
आपको बता दें कि आज से 3 वर्ष पहले ही बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने को लेकर पहले ही प्लान तैयार कर लिया गया था लेकिन अब तक यह काम अधूरा हैं। वही जानकारी मिल रही है कि बरबसपुर में कई तरह की विसंगतियां सामने आने की बात कहकर ट्रांसपोर्ट नगर को झगरहा में शिफ्ट किया जा रहा हैं जिसे लेकर राजस्व मंत्री ने नाराजगी जाहिर की हैं।