कोरबा /दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए अस्थायी फटाका लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। फटाका लाइसेंस बनवाने के लिए इच्छुक आवेदक सात सितम्बर से 21 सितंबर 2022 तक लोक सेवा केन्द्र में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदकों को लाइसेंस के लिए 600 रूपए का चालान जमा करना होगा। आवेदक को आवेदन के साथ साइट मैप और स्वयं का पासपोर्ट आकार का कलर फोटो के साथ फोटो युक्त परिचय पत्र भी जमा करना अनिवार्य होगा। विलंब से प्राप्त आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे।