सीएमएचओ कोरबा के प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ अपराध
कोरबा(छ.ग.)/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष गुप्ता के द्वारा 10 वर्ष पूर्व सृष्टि मेडिकल कॉलेज इंस्टिट्यूट में पदस्थ डॉक्टर एस एन यादव के पास पथरी का इलाज कराया गया था प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर एस एन यादव द्वारा पथरी के इलाज के दौरान किडनी निकाल लिया गया है । शिकायत की जांच कलेक्टर कोरबा द्वारा सीएमएचओ जिला चिकित्सालय कोरबा के कराई गई । जांच पर पाया गया कि डॉक्टर एस एन यादव के द्वारा एमबीबीएस एवं मास्टर ऑफ सर्जन डिग्री के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं । जांच कमेटी के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ कोरबा द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर पुलिस चौकी रामपुर में डॉक्टर एस एन यादव के विरुद्ध धारा 419, 420 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विभिन्न पहलुओं पर विवेचना जा रहा है ।