कोरबा/1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर फेडरेशन 01 ने संयंत्र के श्रमिकों का सम्मान किया। संगठन के जोनल सचिव सरोज राठौर ने कर्मठ श्रमिकों को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर सचिव घनश्याम साहू ने संयंत्र के उत्पादन और उत्पादकता के आधार पर संयंत्र को प्राप्त पुरस्कार में श्रमिकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी भरपूर सराहना की।अध्यक्ष पवन दास ने श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में बताया कि श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने में संगठन का प्रयास निरंतर जारी है उन्होंने श्रमिकों को आश्वस्त किया की संगठन के महासचिव आर सी चेट्टी जी के कुशल मार्गदर्शन में फेडरेशन 01 श्रमिकों के हित की लड़ाई के लिए सदैव संघर्षरत है आप सभी निर्भीक रहें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने रहे और अन्याय के प्रति लड़ाई में अपने हौसलों को कम ना होने दें और इस लड़ाई में श्रमिकों की एकजुटता और संगठन के सहयोग से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करने की बात कही।उपाध्यक्ष दर्शन रजक और सह सचिव राकेश साहू ने श्रमिकों के अधिकारों की लड़ाई में श्रमिकों को संघ के प्रति विश्वास को बनाए रखते हुए उनका भरपूर सहयोग करने की बात कही जिस पर सभी श्रमिकों ने अपनी सहमति जताई।अंत में अध्यक्ष पवन दास के द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में संगठन के मुख्य पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत सिंह कटकवार,कोषाध्यक्ष संतोष सिंह,कार्यालय प्रभारी बंशीलाल मंडावी,कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भास्कर सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।