कोरबा

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण पांच अगस्त को

 

कोरबा / फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए तहसील स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पांच अगस्त को किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 12:00 से 1:30 तक आयोजित किया जाएगा इसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सचिव, अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि गण शामिल होंगे। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कोरबा, रामपुर, कटघोरा, पाली तानाखार क्षेत्र से अधिकतम एक कुल 4 सदस्य शामिल होंगे। साथ ही समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कोरबा, करतला, दर्री, कटघोरा, पाली, हरदी बाजार एवं पोड़ी उपरोड़ा भी शामिल होंगे। इसी प्रकार जिला कोरबा के निर्वाचन पर्यवेक्षक और डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्य में संलिप्त अन्य कर्मचारी गण भी शामिल होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के एजेंडे में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली से संबंधित वैधानिक प्रावधान एवं संशोधन, संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व की प्रक्रिया के संबंध में, प्रपत्र 1 से 8 से संबंधित सुपर चेकिंग एवं बीएलओ रजिस्टर से संबंधित, मतदाता पुनरीक्षण हेतु आयोग से निर्धारित प्रपत्र के संबंध में, मतदाता पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में एवं प्रशिक्षण के संबंध में मूल्यांकन एवं समापन संबंधी चर्चा को शामिल किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button