कोरबा

बालको नगर में सेवानिवृत्त होने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

बालको नगर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे प्यारे लाल चौधरी 30 जून को 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए,, श्री चौधरी अनुशासन प्रिय एवं आदर्श पथ प्रदर्शन के रूप में अपनी अलग पहचान रखते है।नके सम्मान समारोह का आयोजन 13 जूलाई को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर के संस्था प्रांगण में गरिमा मय माहौल में आज आयोजित किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य मनोकांता पाल , अध्यक्ष शाला विकास समिति प्रभात डडसेना एवं सभी शिक्षाविदो ,अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पुष्पहार से श्री चौधरी का सम्मान किया गया।
श्री चौधरी बालक एवं महिला आईटीआई में तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर में लंबे समय तक पदस्थ रहे,, इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक, वर्तमान में वरिष्ठ संरक्षक, तथा छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रदेश महासचिव तथा सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभाते आ रहे हैं।
प्राचार्य मनोकांता पाल अध्यक्ष शाला विकास समिति प्रभात डडसेना एवं शिक्षाविदो ने अपने अपने उद्बोधन में श्री चौधरी के 42 वर्षों के उच्चतम सेवा भावना, कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की,
श्री चौधरी ने भावनात्मक उद्बोधन में कबीर दास जी के पंक्तियों से संपात किया , पत्ता टूटा डाल से, ले गई पवन उड़ाय, अबके बिछड़े कब मिलेंगे,दूर पड़ेंगे जाए।उन्हें सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान स्वरूप संस्था परिवार द्वारा शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने भावुक होकर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर व्याख्याता एन के राठोर, अर्चना जोशी ,आर भट्ट, कृष्णा मनहर, आर पी दूबे, bp वर्मा केसर कश्यप, घनश्याम श्रीवास , प्रभात भगत, संजय दुबे, hk साहू, भुनेश्वर कवर ,पुष्पा मिश्रा, नम्रता कश्यप, सीमा स्वर्णकार ,निहारिका पाठक, नीलम शर्मा , शांता कुंभकार, प्रेम कुमारी तिवारी ,काजल सिन्हा, कंचन यादव ,विजय आदिले ,दीपक यादव ,जितेंद्र कश्यप ,मनीष खूंटे , हिमांशु सूर्यवंशी, रामकुमार, प्रतिभा, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम श्रीवास एवं नीलम शर्मा ने किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!