कोरबा

बालको महिला मंडल ने धूमधाम से आयोजित किया ‘उत्सव मेला’

बालकोनगर। बालको महिला मंडल की ओर से उत्सव मेले का आयोजन किया गया। बालकोनगर के प्रगति भवन में आयोजित मेला बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंजना पति के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, स्थानीय नागरिकों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने आयोजन में भागीदारी की। मेले में आभूषण, कपड़े, हस्तकला, शिल्पकला, गृह सज्जा और विविध व्यंजनों के अलावा बालको सामुदायिक विकास विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए। आगंतुकों ने मेले में खूब खरीदारी की और व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

मिस छत्तीसगढ़ 2022 सुश्री जसमीत कौर ने मेले में शिरकत की। बालको महिला मंडल की ओर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने आयोजन को उत्कृष्ट बताया तथा बालको के प्रति आभार जताया।

श्रीमती रंजना पति ने सफल आयोजन के लिए महिला मंडल की समस्त पदाधिकारियों और बालको प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बालको महिला मंडल ने अनेक रचनात्मक कदम उठाए हैं। उत्सव मेला जैसे आयोजन से महिलाओं में उद्यमिता की भावना मजबूत होती है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button