कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ भवन एवम सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के कोरबा प्रथम आगमन पर बाल्को मे पिछड़ा वर्ग प्रदेश प्रवक्ता पंकज सोनी के नेतृत्व मे श्रमिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि श्रमिकों के हित के सरकार कई योजना चला रही है,महिलाओं,गरीब बच्चों के छात्रवृत्ति,प्रसव अनुदान जैसी अनेक योजना हैं, जिसका लाभ जानकारी के अभाव मे श्रमिकों को नहीं मिल पाता, इसलिए इन योजनाओं के प्रचार प्रसार की अवश्यकता है, ताकि आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने कहा कि,छ.ग. की कांग्रेस सरकार भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में सभी वर्गों का खासकर श्रमिकों और किसानों की जीवन स्तर सुधारने में लगातार काम कर रही,साथ ही श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार में बताया,बालको के श्रमिकों के अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप से,दुष्यंत शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष ,ऋषिकर भारती मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष,नरेंद्र तिवारी इंटुक,सुरेंद्र यादव इंटक,सज्जाद आलम प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन चौरसिया,NSUI जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, , जितेंद्र साहू इंटक , युवा कांग्रेस प्रह्ललाद महासचिव युवा कांग्रेस, मनोज भार्या नाम्म्स,मनीष नामदेव नाम्म्स, एवं सैकड़ो युवा कांग्रेस NSUI वह श्रमिक वर्ग उपस्थित थे।