कोरबा

बिना भेदभाव के सभी वार्डो का समान विकास करना सर्वोच्च प्राथमिकता – राजस्व मंत्री

राजस्व मंत्री ने कहा – बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों में बिजली सुविधा पहुंचाना तथा पेयजल की बरसों पुरानी गंभीर समस्या को दूर करना ऐतिहासिक कार्य
राजस्व मंत्री अग्रवाल ने घुड़देवा खेल मैदान में किया फ्लड लाईट का लोकार्पण, विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़।  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केवल जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में निरंतर विकास कार्य कराना, लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुगम रूप से उपलब्ध कराना, मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य करते हुए बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों में बिजली की सुविधा पहुंचाई गई तथा पेयजल की गंभीर समस्या का सम्पूर्ण निदान किया गया।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 64 में आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा बांकीमोंगरा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 64 घुड़देवा में स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में फ्लड लाईट की स्थापना कराई गई है, गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त नवस्थापित फ्लड लाईट का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में किया, इसके साथ ही वार्ड क्र. 54, 57, 58, 63, 65, 66 के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन भी उनके करकमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर व राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की समस्याएं, मेरी अपनी समस्याएं हैं तथा उनकी समस्याओं को अपनी समस्या मान कर ही उनके निराकरण का पूर्ण प्रयास सदैव मेरे द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि जनता की विकास संबंधी आवश्यकताएं एवं जरूरतों को पूरा करना, मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता सदैव रही है। महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद, एल्डरमेनबंधु सभी मिलकर वार्डो के विकास एवं नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, मैं उनके इस कार्य में सदैव उनके साथ खड़ा हूॅं, वार्ड एवं बस्तियों की जो भी विकास संबंधी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें क्रमशः अवश्य पूरा किया जाएगा।
राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में हो रहा लगातार विकास  – इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर मार्गदर्शन एवं उनसे प्राप्त निर्देशों के तहत  निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल केारबा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहे हैं, यहॉं के नागरिकों के हर सुख-दुख के साथी रहे हैं, यहॉं के विकास के लिए, उन्होने सदैव संघर्ष किया है तथा आज राज्य सरकार के मंत्री के रूप में कोरबा के विकास के लिए लगातार अपना आशीर्वाद व मार्गदर्शन दे रहे हैं, आज कोरबा को जो भी बड़ी उपलब्धियॉं प्राप्त हुई हैं, वह सब उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है।
क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन  – नगर निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 64 स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में फ्लड लाईट रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, उन्होने बैंटिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने भी बैंटिंग में अपने हाथ आजमाएं।
इन विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन  – राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा जिन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 54 अंतर्गत सर्वमंगलापारा में पानी टंकी से दुरपा मिडिल स्कूल तक  07 लाख 85 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड क्र. 57 अंतर्गत चन्द्रिका दफाई में बाउण्ड्रीवाल से पीपल पेड़ तक 04 लाख 91 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड क्र. 58 अंतर्गत कयुम खान घर से पेट्रोल पम्प कुचैना मोड़ तक 07 लाख 82 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड नाली निर्माण, वार्ड क्र. 63 अंतर्गत मड़वाढोड़ा में 07 लाख 83 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, वार्ड क्र. 65 अंतर्गत कुदरीपारा तालाब के पास 07 लाख 84 हजार रूपये की लागत से नाली व सी.सी.रोड निर्माण, वार्ड क्र. 66 अंतर्गत पानी टंकी मोहल्ला में 07 लाख 88 हजार रूपये की लागत से नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, श्रुति कुलदीप, पार्षद बसंत चन्द्रा, शाहिद कुजूर, अजय प्रसाद, पवन गुप्ता, संतोष लांझेकर, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, गीता गभेल, रामगोपाल यादव, परमानंद सिंह, सनीष कुमार, जनकदास कुलदीप, लवन सिंह, मनीष सिंह आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!