बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने की सरप्राइस चेकिंग

बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 187 वाहनों पर हुई कार्यवाही

 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 27 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई

ड्रिंक एंड ड्राइव मुख्य वजह होती है एक्सीडेंट का

बिलासपुर शहरी थाना के सभी प्रमुख जगहों एवं सभी ग्रामीण थाना में हुई चेकिंग

बिलासपुर/कोरबा (ट्रैक सिटी)। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक यातायात  संजय साहू के मार्गदर्शन में बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में, 5 अगस्त की रात सभी ग्रामीण थाना में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म लगाने वाले कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी आदि यातायात नियमों को नहीं मानने वाले की जांच कर कार्यवाही की गई है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया व नियत सीमा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को जप्त किया गया है, 185 MV एक्ट के अंतर्गत कुल 27 वाहनों को जप्त किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। ब्लैक फिल्म तीन सवारी बिना नंबर की वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 187 वाहन स्वामी से एमवी एक्ट के तहत 65,200 हजार का समय आ गया है। इस प्रकार कुल 187 वाहनों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!