कोरबा

बेलगिरी स्कूल में आनंद मेले का शुभारंभ किया महापौर ने

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पूर्व माध्यमिक शाला बेलगिरी बस्ती में आनंद मेले आयोजन का शुभारंभ कराया, बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। महापौर श्री प्रसाद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
 नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के बालकोनगर स्थित वार्ड क्र. 34 पूर्व माध्यमिक शाला बेलगिरी बस्ती में आनंद मेले का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए आयोजन का शुभारंभ कराया, उन्होने ज्ञान की देवी माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पमाला का अर्पण व पूजन अर्चन किया तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत कराई। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं, उनके कंधों पर भविष्य में देश के विकास की जिम्मेदारी है, बच्चों के उचित लालन-पालन उनमें अच्छे संस्कारों का सृजन तथा उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होने कहा कि विद्यालयों में आनंद मेले जैसे आयोजनों से बच्चों को बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर प्राप्त होता है, निश्चित रूप से ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यालयीन बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। आनंद मेले के दौरान विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे, महापौर श्री प्रसाद एवं अन्य अतिथियों ने स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
  इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य कृपाराम साहू, बालको ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, पंचराम आदित्य, एफ.डी.मानिकपुरी, राकेज पंकज, गिरधारी बरेठ, प्राचार्य तरूण सिंह राठौर, शिक्षक डिगेश्वरी बंजारे, डोशम सिंह, कल्पना त्रिवेदी, ज्योति सिंह, राजेश महंत, ज्योशन आदित्य, शंकरलाल भारद्वाज, अशोक सिंह, कोमल जलतारे, कमलेश कौशिक, विष्णु सिंह, हरनारायण, लखनलाल विश्वकर्मा, भुवन यादव, दिवाकर, दिलहरण आदि उपस्थित थे।
Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button