पसान भाजयुमो की बैठक सोमवार दोपहर 1 बजे लैंगा पंचायत भवन में आयोजित की गई जिसमें कोरबा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री एवम पसान भाजयुमो के प्रभारी राजा डिक्सेना ने कार्यसमिति की बैठक ली प्रमुख रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल पसान के अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय द्वारा मण्डल के पद अधिकारी गण से संगठन को जिला नेतृत्व के आदेश पर बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही पसान मण्डल के प्रभारी राजा डिक्सेना ने सभी पद अधिकारी एवम मण्डल कार्यसमिति सदस्यो से कांग्रेस के झूठे वादों को घर घर जा कर बताने एवम घर घर में भाजपा के योजना को बताने के निर्देश दिए मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रभारी राजा डिक्सेना ,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय, पसान भाजयुमो मण्डल महामंत्री प्रांशु कोरी ,मंत्री गजेंद्र यादव ,प्रचार प्रसार प्रमुख संस्कार साहू ,सोशल मीडिया मण्डल संयोजक सदाप खान, कन्या सक्ति संयोजिका रेखा तंवर ,कार्यलय प्रभारी भोलाप्रसाद , बाल्मिक यादव एवम अन्य पदाअधिकारी कार्य समिति सदस्य उपस्थित थे।