कोरबा

मजदूर दिवस पर मजदूर आंदोलन में जान निछावर करने वाले शहीदों को किया गया नमन

कोरबा/ आज मई दिवस के अवसर पर एटक संभागीय कार्यालय कोरबा में कामरेड दीपेश मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एंव मजदूर आंदोलन में जान निछावर करने वाले शहीदों का नमन किया गया उसके पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए एटक के दीपेश मिश्रा ने कहा कि आज भी पूरे विश्व मे श्रम एवं पूंजी के बीच विकास से जुड़ी हिस्सेदारी को लेकर विवाद है उन्होंने आगे कहा कि पूरे दुनिया भर के तमाम देशों मे ग्लोबलाइजेशन( भूमंडलीकरण) के कारण श्रमिकों और पूंजीपतियों के रिश्तों मे जबरदस्त तनाव बढ़ रहा है,

 

हिंदुस्तान में वर्ष 1991से आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत हुई जिसमें कहा गया था कि नई आर्थिक नीति से रोजगार तेजी से बढ़ेंगे लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं उसके उलट सरकारी क्षेत्र में नौकरियां घट गई यहाँ तक की निजी क्षेत्र मे भी रोजगार मे कोई दमदार बढ़ोतरी नहीं हुई इसी तरह देश मे विकास का मौजूदा रोड मैप लोगों के जीवन के पीड़ा को और बढ़ा दिया है,मौजूदा सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों में व्यापक सुधार लाने की तैयारी कर रहा है वहीं केंद्रीय श्रम मंत्रालय महत्वपूर्ण 44 श्रम कानूनों को समेट कर चार लेबर कोड में तब्दील करने जा रही है इसी तरह कारपोरेट घरानों को खुश करने के लिए ” फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट” अधिसूचना जारी कर दिया गया है इसका मतलब भविष्य में अब परमानेंट नौकरी किसी कोभी नहीं मिलेगी दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार कुछ चुनिंदा उद्योग घरानों को खुलकर मदद कर रही है वंही श्रमिकों के हितों के खिलाफ भी काम कर रही है उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार देश का सबकुछ बेच देने का मुहिम चला रही है इस क्रम मे नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत सरकारी संपत्तियों को चुनिंदा कारपोरेट घरानों के हवाले करने की तैयारी कर रही है जिसका श्रम संगठन विरोध कर रहे हैं उन्होंने अंत मे कहा कि मौजूदा सरकार के देश विरोधी ,जनविरोधी और मजदूर विरोधी नितियों का पूरी ताकत के साथ मुखालफत किया जाएगा कामरेड एन.के.दास ने भी सभा को संबोधित किया ।आज के कार्यक्रम में कामरेड सुभाष सिंह, राजेश पांडे, नंद किशोर साव,राजू श्रीवास्तव, भागवत सिंह, एस.एन.गिरी, सुबोध सागर, सुबोल दास,रमाकांत शर्मा, घनश्याम त्रिपाठी, अरुण राठौर, विश्वजीत मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, राजेश दुबे, देवाशीष डे, सुनील राठौर, , संतोष चंद्राकर,जे.एल. चंद्रा,रामजी साहू, राम लाल साहू, उज्जवल बनर्जी, अशोक रजक, , सुरेश, मनप्रीत सिंह, बीएल राठौड़ , नरेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!