कोरबा

मल्टीनेशनल सुरक्षा कंपनी में सुरक्षा कर्मी की भर्ती के लिए 21 फरवरी से लगेगा कैम्प

जिले के 16 थानों में किया जाएगा कैम्प का आयोजन, बेरोजगारोें के लिए सुनहरा अवसर

कोरबा /बहुराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी एसआईएस में सुरक्षा कर्मी के पदों में भर्ती के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैम्प का आयोजन 21 फरवरी से जिले के 16 थानों में किया जाएगा। भर्ती कैम्प सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार युवा इस कैम्प में आकार लाभांवित हो सकते हैं। शिविर का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सुरक्षा कर्मी के भर्ती के लिए 21 फरवरी को थाना कोतवाली में, 22 फरवरी को थाना उरगा में, 23 फरवरी को थाना करतला, 24 फरवरी को थाना लेमरू, 25 फरवरी को थाना श्यांग, 26 फरवरी को थाना बालको नगर में, 28 फरवरी को थाना दीपका मेें भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार  2 मार्च को थाना दर्री में, 3 मार्च को थाना कुसमुंडा में, 4 मार्च को थाना बांकीमोंगरा में, 5 मार्च को थाना कटघोरा में, 7 मार्च का थाना बांगो में, 8 मार्च को थाना पसान में, 9 मार्च को थाना पाली में, 10 मार्च को थाना अजाक में एवं 11 मार्च को थाना यातायात में भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं। इस कंपनी में भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम एक्ट 2005 के अंतर्गत सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाता हैं। आईएसओ 9001-2008 द्वारा प्रमाणित एसआईएस कंपनी में क्षेत्रीय स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से शिविर लगाकर भर्ती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!