Uncategorized

महंगाई की चौतरफा मार

कोरबा/आज सम्पूर्ण देश महंगाई की चौतरफा मार झेल रहा है। आम जनजीवन पूरी तरह संकट में है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी काटेक (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश की भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। सरकार ने पेट्रोल में 8 प्रतिशत एवं डीजल में 6 प्रतिशत एकसाइज ड्यूटी घटाया है। पिछले 2 महीनों में पेट्रोल की सेंट्रल कोमतों पर 10 रुपये का इजाफा हुआ है। और आज मोदी सरकार 9.50 रुपये कीमत कम कर वाहवाही लूटना चाह रही है। सुरेन्द्र जायसवाल ने आगे कहा कि 2014 में यु पी ए की सरकार में पेट्रोल में 9.48% एन्साइज ड्यूटी लगता था डीजल पर 3.56% एक्साइज ड्यूटी लगता था। जिसे मोदी सरकार ने बढ़ा कर 27.90% कर पेट्रोल पर कर दिया है एवं डीजल पर 21.25% एक्साइज ड्यूटी वसूल रहा हैं। यदि पेट्रोल पर 8% एक्साइज ड्यूटी घटा दिया जाए 19.9% एवं डीजल पर 6% एक्साइज ड्यूटी घटा दिया जाए तो 15.28% एक्साइज लग रहा है। 2014 और आज स्थिति में तुलना की जाए तो बहुत बड़ा फर्क है 2014 में पेट्रोल 9.48%

आज 19.90%, डीजल 3.56% आज 15.28%।  सरकार सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम किया है उसमें केन्द्र और राज्य दोनों का हिस्सा होता है केन्द्र का 59% राज्य का 41% । इस तरह देखा जाए तो सेंट्रल एम्साइज ड्यूटी कम होने से स्वतः राज्य द्वारा

लिया जाने वाला कर कम हो गया। चूंकि सरकार जब भी पेट्रोल-डीजल की कोमतों पर उछाल आता है केन्द्र सरकार वैश्विक दिक्कतों का हवाला देती है जब कि क्रूड ऑयल 20 डॉलर प्रति बैरेल हो गया था तब भी सरकार द्वारा जनता को किसी तरह रियायत नहीं दी गई। मैं आमजन से अपील करता हूं केन्द्र सरकार जो पेट्रोल-डीजल को लेकर देश को लूटने का काम रही है। आज पेट्रोल-डीजल पर 27 लाख करोड़ के कर वसूला ।इसके बाद भी देश में विकास जीरो है। मैं आमजन से अपील करता हूं- केन्द्र सरकार की कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ आवाज बुंलुंङ कीजिए, अपनी आँखे खोलिए, अब नहीं तो कब ?

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button