कोरबा

महापौर पहुंचे एम.पी.नगर उद्यान, नागरिकों की मांग पर सुविधाएं बढ़ाने व मरम्मत कार्य करने के दिए निर्देश

कोरबा/महापौर राजकिशोर प्रसाद शनिवार को प्रातः भ्रमण के दौरान प्रातः 07 बजे वार्ड क्र. 22  व 24 के मध्य महाराणा प्रताप नगर स्थित निगम के उद्यान पहुंचे, वार्डवासियों के साथ उद्यान का अवलोकन किया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा तथा उद्यान में यूरिनल एक्युप्रेशर पाथवे की सुविधाएं बढ़ाने एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के निर्देश उद्यान के प्रभारी अधिकारी को दिए।
नगर पालिक निगम केारबा द्वारा वार्ड क्र. 22 व 24 के मध्य महाराणा प्रताप नगर में पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में उद्यान का निर्माण कराया गया था तथा वहाँ पर ओपनजिम, पाथवे, उद्यानिकी आदि की सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। उक्त उद्यान में महाराणा प्रताप नगर, शिवाजीनगर, पं.रविशंकर शुक्लनगर, निगम कालोनी, बैंक कालोनी, एम.पी.नगर एच.आई.जी, सी.-01, सी. 02 कालोनी, आर.पी.नगर सहित आसपास के निवासी महिला, पुरूष, युवा, बच्चे सभी आयु वर्ग के लोग प्रातः व सायं भ्रमण हेतु नियमित रूप से आते हैं तथा उद्यान की सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, पैदल भ्रमण के साथ ही योग, व्यायाम तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियॉं यहॉं पर नागरिकों द्वारा की जाती है। इन नागरिकों ने पहल करते हुए एक समिति का गठन कर उद्यान की देखरेख की जिम्मेदारी ली है, इस समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के आग्रह पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज उक्त उद्यान पहुंचे, उन्होने समिति के सदस्यों व नागरिकों के साथ उद्यान का भ्रमण किया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने उद्यान की भीतरी दीवालों पर आकर्षक पेंटिंग करने, यूरिनल का निर्माण कराने, एक्युप्रेशर पाथवे स्थापित करने आदि के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। महापौर श्री प्रसाद ने उद्यान की बेहतर साफ-सफाई रखने, पेड़-पौधों पर नियमित रूप से पानी डालने तथा उद्यान में स्थापित ओपनजिम के उपकरणों का उचित रखरखाव किए जाने के निर्देश भी प्रभारी अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता व उद्यान प्रभारी अखिलेश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष भुवनेशकुमार  धर, सचिव रामचन्द्र नामदेव, कोषाध्यक्ष नारायण साहू, सदस्य यू.एन.पटनायक, राजीव जैन, भारती जसुजा, भारती आनंद, प्रियंका अग्रवाल, अलका यादव आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button