महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर क्षत्रिय समाज ने उन्हें याद किया
बिलासपुर / वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चार सौ पच्चीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा उन्हें पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर उनके अभूतपूर्व वीरता से भरे गौरव काल का स्मरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप के जीवन के संघर्ष और वीरता के अनेक प्रसंगों को उपस्थित जनों के बीच उद्धृत करते हुए कहा कि ऐसे वीर और अदम्य साहस से भरे महाराणा प्रताप को समकालीन राजाओं द्वारा उनकी वीरता और महानता से स्वयं ही आदर पूर्वक सम्मान दिया जाता था । उनके संघर्ष भरे जीवन और अदम्य जिजीविषा से राजकाज में किए गए कार्यों के प्रति लोगों में काफी आस्था एवं सम्मान व्याप्त था। इस अवसर पर अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सिंह बैस, जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह, अद्वित सिंह, शशांक सिंह, जया सिंह, शैलेन्द्र सिंह, ओम सिंह, जिला महिला अध्यक्ष मीरा सिंह, जिला महिला सचिव सत्या सिंह, सुजाता सिंह, रावेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।