कोरबा

मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा किया गया राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट दीपक गोस्वामी एवम् सर्प मित्र जितेंद्र सारथी का सम्मान

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगति नगर में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल एवम् विशिष्ठ अतिथि के रूप में मनोज अग्रवाल,संरक्षक, मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली उपस्थित रहे।मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल में गोल्डमैडल एवम् टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले 70 वर्षीय दीपक गोस्वामी एवम् अभी तक लगभग 20000 से अधिक सांपो को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने वाले,सर्प से लोगो की रक्षा करने वाले,सर्प मित्र जितेन्द्र सारथी का स्मृति चिह्न,श्रीफल,एवम् शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।दीपक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर आपके में लगन एवम् दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो आप किसी भी उम्र में सफल हो सकते है,उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बच्चे बैडमिंटन,या तेबल्टेनिस सीखना चाहते है तो वे उन्हें निःशुल्क ट्रेनिंग दे सकते है।सर्प मित्र नाम से पूरे जिले में विख्यात जितेंद्र सारथी ने बताया कि वन्य जीवो का सरंक्षण बहुत जरूरी है,उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी आपको सर्प दिखते है तो उनको मारे नहीं बल्कि हेल्प लाइन नंबर 8817534455 पर हमें सूचित करे ,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के कार्य काफी सराहनीय रहते है हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम आयोजित करते है,उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए हमारे विद्यालय का चयन किया उसके लिए मंच के साथियों को धन्यवाद कहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रांतीय चेयरमैन खेलकूद सुमीत अग्रवाल,प्रांतीय सदस्य विकास अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के पूर्व अध्यक्ष,नगर पालिक कोरबा के एल्डरमैन आशीष अग्रवाल,अध्यक्ष अंजय अग्रवाल,उपाध्यक्ष अरुण केडिया,सचिव आशीष अग्रवाल,पूर्व सचिव आशीष(बंटी)अग्रवाल,सह
कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, विद्यालय के सभी शिक्षक गण,छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!